Wednesday, January 16, 2019

शौर्य तुझे हो जाना है 


तारों भरी सुबह है
झिलमिलाते रास्ते है
नयी कोपे फूटने को है
तुझे नयी मिसाल दागनी है
पथ से तु न डगमानना
विध्वंस की सीमा पार कर
शौर्य तुझे हो जाना है
बेमिसाल कहुँ या कि
बेहिसाब से जो उलझने है
सुलझी सी जो उलझने है
स्वंय प्राण की जो चेतना
तुझे पुकार रही है
वाणी से जो तुझे
तेरे भीतर दहका रही है
इतिहास के पन्नों में लिखी
जो वीर गाथा का प्रमाण है
प्रमाण नहीं वो तो शूरवीरों
का मातृभूमि के लिए त्याग है
जिस तप के लिए तड़पा हर
पिता हर सोमवार है
और माँ जिसने अपना दूध
मिट्टी को सौंप दिया
तुझे उस रज के लिए
वीर हो जाना है
पथ से तु न डगमगना
शौर्य तुझे हो जाना है 


No comments:

Post a Comment

दूसरी चिट्ठी

वक़्त किताबों के पन्नों की तरह पलटता जा रहा है और ऐसे ही अब तुम २ वर्ष के एक नन्हें से फूल बनते जा रहे हो ,नन्हें फूल की शैतानियों किलकारियों...