Saturday, November 24, 2018

शब्द 

वजह भी हूँ मैं ,
बेवजह भी शायद 
परवाह करती हूँ 
तो लिखती हूँ या 
बेपरवाह शब्दों को सवारती हूँ 
मोहब्बत है कलम से ,
तो पढ़ती हूँ कि ,
इश्क़ का मजहब बुनना 
है तो उतारती हूँ स्याही 
को कागज के परदे पर ,
जीने का सलीका सीखना 
है तो सुनती हूँ 
कि अनसुनी चीखों को 
पढ़ने का नजरिया है मुझमें ,
अनुभवी बनना है तो 
लकीरे खींचती हूँ या 
खींची लकीरों के 
पार जाना है मुझको 
बेमूल्य रिश्तों की हिफाजत 
है तो लिखती हूँ 
कि ईमान के सौदागरो 
की नज़रों से बचना है मुझे 
समय कम है तो 
बदलना है मुझे की ,
बीते समय की लड़ाईया 
जहन में जिंदा है मेरे ,
आदतन लिखती हूँ 
या की आगाज है नये 
शब्दो का शब्द जो कि 
हर पहलु में मेरे 
अंदर के मुझमें छुपे 
कहानियों के निगेहबान 
शीशे को जिसकी 
हर परछाई 
तराशती है खुद को 
मेरी कलम की बहती स्याही से 
और इस तरह ये 
बहस मेरे अंदर के 
मुझसे चलती रहेगी 
जिसके हर शब्द को 
मेरी कलम आदतन
 बेपरवाह स्याही  से 
आगाज़-ए -अंजाम देगी 





Monday, November 19, 2018

ख्वाइश है गगन को छू लू मैं
ख्वाइश है आसमान को पा लू मैं ,
ख्वाइश है हवा के झरोखों सी
झरोखों में बहते उन तिनको सी
तिनको की उस कल कल में
कल कल करती उस आवाज में
आवाज वो चिड़ियों के चहकने की
चहचहाट वो आँगन की
आँगन में बिखरी उन खुशियों की
खुशी वो आजाद परिंदे की
परिंदा जैसे खुले आसमान में उड़ने की
ख्वाइश है आज मेरी।।।
पूरी हुईं साँसे आ
अब लौट चले जीवन की ओर ,
जगत की मिथ्या को छोड
अनूठे संगम की ओर
गोल दुनिया के तिरछे
खींचे रास्तों से निकल ,
ईमान -ए -सौदागरो की
महफूज चारदीवारी में
कैद परिंदों की बेसब्री
आबाद हुई ,
झूठे रिश्तो की तालीम से
बेचेहरा हुई, स्याह रातो
की गर्त में डूबे ,
भोर के अँधेरो से निकले,
फिसले या तराशे खुद को
इस बेबाक दुनिया में।

दूसरी चिट्ठी

वक़्त किताबों के पन्नों की तरह पलटता जा रहा है और ऐसे ही अब तुम २ वर्ष के एक नन्हें से फूल बनते जा रहे हो ,नन्हें फूल की शैतानियों किलकारियों...