Sunday, May 7, 2017

वंदिगी

                                 वंदिगी 

अल्लाह की वंदिगी 
वो कर रहमत मेरी 
हो अगर तेरा साथ 
खिल उठेगी बगिया भी मेरी 
तेरी इनायत के रुतबे 
नजरे कर्म अब मुझ पर भी कर दे 
हूँ मैं तो तेरा छोटा सा नग्मा 
अपनी वंदिगी मुझ में भी भर दे 
रोशनी वो चाँद की 
रुतबा ए मस्जिद का 
खुशबू वो चादर की  मुझ पर भी कर दे 
चाहत वो तेरी दुआ की 
मेरी मुकम्मल कर भी दे 
महरून हो जाती माथे की लकीरे 
तेरी इबादत ऐ सुकून में  
दे दे मुझे रजा या सजा 
हूँ तेरी शिकस्त मे मैं  
हूँ तेरी शिकस्त मे मैं  
  

No comments:

Post a Comment

दूसरी चिट्ठी

वक़्त किताबों के पन्नों की तरह पलटता जा रहा है और ऐसे ही अब तुम २ वर्ष के एक नन्हें से फूल बनते जा रहे हो ,नन्हें फूल की शैतानियों किलकारियों...